आई आपदा से निपटने के लिए केवल 41 सेकंड्स का समय था।
कोलंबिया के अंतिम क्षणों के बारे में 400 पेज की एक रिपोर्ट जारी करते हुए नासा ने कहा है कि कोलंबिया के चालक दल के सदस्यों की पहली चेतावनी एक केबिन अलार्म था। इसके कुछ ही सेकंड्स बाद शटल के कंट्रोल जेट में प्रॉब्लम आ गई।
अंतरिक्षयात्रियों के पास संभलने के लिए और कुछ करने के लिए केवल 41 सेकंड्स ही थे। पाइलट विलियम मैक्कूल ने कंट्रोल पैनल पर कई बटनों को दबाया और प्रणाली को फिर से चालू करने का प्रयास किया।
चीजें इतनी तेजी से घटीं कि कोई भी सदस्य अपने हेलमेट बंद नहीं कर सका। यहां तक कि एक अंतरिक्षयात्री तो हेलमेट पहने ही नहीं था। नासा की रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के सदस्यों ने अपनी सुरक्षा के लिए साहस दिखाया लेकिन दुर्घटना से बचा नहीं जा सका।
चावला और मैक्कूल के अलावा चालकदल के सदस्यों में रिक हसबंड, माइक ऐंडरसन, डेविड ब्राउन, लॉरेल क्लार्क और इसराइली अंतरिक्षयात्री इलान रैमन थे।
अंतरिक्षयात्रियों के पास संभलने के लिए और कुछ करने के लिए केवल 41 सेकंड्स ही थे। पाइलट विलियम मैक्कूल ने कंट्रोल पैनल पर कई बटनों को दबाया और प्रणाली को फिर से चालू करने का प्रयास किया।
चीजें इतनी तेजी से घटीं कि कोई भी सदस्य अपने हेलमेट बंद नहीं कर सका। यहां तक कि एक अंतरिक्षयात्री तो हेलमेट पहने ही नहीं था। नासा की रिपोर्ट के अनुसार चालक दल के सदस्यों ने अपनी सुरक्षा के लिए साहस दिखाया लेकिन दुर्घटना से बचा नहीं जा सका।
चावला और मैक्कूल के अलावा चालकदल के सदस्यों में रिक हसबंड, माइक ऐंडरसन, डेविड ब्राउन, लॉरेल क्लार्क और इसराइली अंतरिक्षयात्री इलान रैमन थे।
No comments:
Post a Comment